Updesh Quotes Message & Status in Hindi
Updesh Quotes : एक हिंदी शब्द है जिसका अर्थ होता है सिख, सुझाव, या आदेश। यह एक व्यक्ति या गुरु द्वारा दिया गया आदान-प्रदान है जो जीवन में मार्गदर्शन करने के लिए होता है। उपदेश सामाजिक, धार्मिक, या नैतिक मूल्यों को सीखने और समझने में मदद कर सकता है और व्यक्ति को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित कर सकता है।
Message & Wishes

केवल अपने लिए मांगने
वाला भिखारी कहलाता है,
सबके लिए मांगने वाला
साधू कहलाता है.

जिसे हर कोई देने को तैयार रहता है
पर लेता कोई नहीं ऐसी वस्तु क्या है? उपदेश, सलाह।

जो ईश्वर की आराधना के साथ-साथ
पुरूषार्थ करते है उनके दुःख और
दारिद्रय दूर होते है और ऐश्वर्य बढ़ता है.
जो किसी का उपकार करना नहीं जानता,
उसे किसी प्रकार का उपकार पाने का
कोई अधिकार नहीं।
जो पुत्र अपने माता-पिता को अपशब्द कहता है,
उसकी धन-सम्पत्ति पूर्णतः नष्ट हो जाती है.
जो हानि हो चुकी हो,
उसके लिए शोक करना
अधिक हानि को निमंत्रण देना है.
काबू किया जा सकता है
क्रोध को प्रेम से, बुराई को
भलाई से, लोभ को उदारता से
और असत्य को सत्य से.
कोई बाहरी ताकत इंसान को नीचे नहीं गिरा सकती,
अपने को नीचे गिरानेवाला इंसान खुद ही है.
जो अपने लिए नियम नहीं बनाता,
उसको दूसरों के नियमों पर चलना पड़ता है.
जो खाने पहनने को देता है,
वह यदि दो एक कड़वी बात
कह भी दे तो उसे भी खाने-पहनने
में समझना चाहिए।
फूट चुकी है किरणे
सूरज की हो गई है भोर
ढूंढने लगी है राधा अपने
कान्हा को चारो और..!
Updesh Quotes, Message & Status
जिस इंसान की सोच
सकारात्मक दिशा में
होती है उसकी जिंदगी में
खुशियां ही खुशियां होती है..!
मैं भगवान को मन के
मंदिरो में ढूंढता रहा
वो इंसानो के रूप में आकर
मुझे राह दिखाता रहा..!
जिंदगी की दौड में जो लोग आपको दौड़ कर नहीं हरा सकते, वह लोग आपको तोड़ कर हराने की कोशिश करते हैं
जो हुआ वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है जो होगा वो भी अच्छा ही होगा।

वह अनुभव जिसमें हम भय का सामना करते हैं यही अनुभव ताकत, साहस और आत्मविश्वास का निर्माण करता है!
भरोसा यदि कृष्ण पर हो तो वो सिर्फ कृपा ही नही करते बल्कि सारथी भी बन जाते हैं.!
सत्य की भूख सभी को है लेकिन जब परोसा जाता है तो बहुत कम लोगों को इसका स्वाद पसंद आता है !
याद रखना अगर बुरे लोग सिर्फ समझाने से समझ जाते तो बांसुरी बजाने वाला कभी महाभारत होने नहीं दे..
जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है, वह सारे जगत पर विजय प्राप्त कर लेता है
हे अर्जुन ! मन अशांत है और इसे नियंत्रित करना कठिन है, लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है।
किसी को दर्द देकर अगर आपको भी दर्द होता है तो समझ लेना आपकी आत्मा में परमात्मा विराजमान हैं..!!
Updesh Quotes, Message & Status
पराजय तब नहीं होती जब आप पराजय तो तब होती है जब आप गिर जाते हो, उठने से इनकार कर देते हो

हे अर्जुन ! मन अशांत है और इसे नियंत्रित करना कठिन है, लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है।
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है, जैसा वह विश्वास करता है वैसा वह बन जाता है !!
जो अच्छा लगे उसे ग्रहण करो और जो बुरा लगे उसका त्याग करो फिर चाहे वह विचार हो कर्म हो, या मनुष्य ॥

सच्ची श्रद्धा यह नहीं होती कि भगवान कर सकते हैं.. बल्कि सच्ची श्रद्धा वस्तुतः यह होती है कि भगवान ही करेंगे..
जिस समय कोई समस्या जन्म लेती है, उसके साथ ही उसका समाधान भी जन्म लेता है
आपका व्यक्तित्व नेक है तो भरोसा अपने व्यक्तित्व पर करो संसार में आप हर किसी के लिए सही नहीं हो सकते।
झूठे व्यक्ति की ऊंची आवाज सच्चे व्यक्ति को चुप करा देती है लेकिन ‘चुप सच्चे व्यक्ति का मौन झूठे व्यक्ति की जडे हिला देती है !
Search
Categories
Latest Posts
Popular Tags