Rose Day Quotes: रोज़ डे पर अपने पार्टनर को इन रोमांटिक संदेशों को भेजकर करें विश
Rose Day Quotes: रोज़ डे पर अपने पार्टनर को इन रोमांटिक संदेशों को भेजकर करें विश
Rose Day Quotes: फ़रवरी का महीना कपल्स के लिए बेहद ही खास होता है। यह साल का एक ऐसा महीना होता जब वैलेंटाइन का दौर रहता है। वैलेंटाइन वीक में कपल्स एक-दूसरे को बेहतरीन-बेहतरीन गिफ्ट देना, प्यार बांटने के साथ-साथ जीने-मरने का वादा भी करते हैं।वैसे तो वैलेंटाइन डे का हर दिन कपल्स के लिए बेहद ही खास होता है, लेकिन इसकी शुरुआत रोज़ डे से होता है और इस दिन कपल्स एक-दूसरे को रोमांटिक संदेश भेजना स्टार्ट कर देते हैं।ऐसे में अगर आप भी रोज़ डे के मौके पर अपने पार्टनर को रोमांटिक संदेश भेजना चाहते हैं तो इन्हें भेज सकते हैं।
#Rose Day Quotes: प्यार और रोमांस को बयां करने वाले बेहतरीन कोट्स!
Rose Day___wishes

गुलाब टहनी से टूटा ज़मीन पर न गिरा
करिश्मे तेज़ हवा के समझ से बाहर हैं

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बीता हुआ पल यादें दे जाता है
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है
कोई ज़िन्दगी में प्यार तो कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं.

काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में !!
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था !!
रोज़ आता है ये दिन ख़ास !!
गुलाबों के साथ मनाओ इसे बिल्कुल ख़ास !!

सुनो कि अब हम गुलाब देंगे गुलाब लेंगे
मोहब्बतों में कोई ख़सारा नहीं चलेगा

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम
लोग चाहे कुछ भी कहें लेकिन मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम.

लोग काँटों से बच के चलते हैं !!
मैं ने फूलों से ज़ख़्म खाए हैं !!

मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूं
वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता
Rose Day Quotes: अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए बेस्ट कोट्स!

ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं |

नए दौर के नए ख़्वाब हैं नए मौसमों के गुलाब हैं
ये मोहब्बतों के चराग़ हैं इन्हें नफ़रतों की हवा न दे

गुलाबों की मिठास और खुशबू से भरा !!
रोज़ ये दिन हम सबको मिले प्यार का इज़हार !!

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं
कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह..
कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं |

आँखों ने मेरी भी डर के एक सपना देखा
विफलताओं से हमने सबक भी सीखा
नाते रिश्तेदार गुजरे सामने से मेरे ऐसे
जैसे गरीब नहीं किसी गुनहगार को देखा

कुछ दिन ही तो तोहफ़े दिये जाते हैं !!
गुलाबों से ही तो प्यार का संदेश पहुँचाते हैं !!

हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे
Rose day wishes in hindi

चली जब पुरवाई मैंने ऐसी बीन बजाई।
बिदका है सांड बिदका देख लाल साड़ी।
अरे मोटाभाई यह सच्ची में भड़क गया।
छोटा हिट किया वह पीछे रन कर गया।
Rose Day Quotes: गुलाब के फूल से भी खूबसूरत ये लव कोट्स!

आज फूलों की बेगानगी देखकर !!
मुझको कांटों से दामन सजाना पड़ा !!

फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में
कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको,
दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको

बड़े ही नाजुक से पली हो तुम, इसलिए तोह गुलाब की कली हो तुम जिसे मिलने की बेकरारी सताए, दिल में आने वाली खलबली हो तुम

उन गुलों से तो कांटे अच्छे !!
जिनसे होती है तौहीने गुलशन !!

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये

हाथ में गुलाब लिये, कल रात वो आयी थी खोला जब दरवाजा मैंने, बस उसकी परछाई थी

आशिक़ों के महबूब के पैरो की धुल हूँ !!
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ !!

तुम्हारी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
तुम्हारे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं,
ये सुन्दर गुलाब तुम्हारी ही यादों का हिस्सा हैं
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं|

आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे खुदा ना करे आप कभी उदास रहे हम आपके पास चाहे रहे ना रहे आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे

कांटा समझ के मुझ से न दामन बचाइए !!
गुजरी हुई बहार की इक यादगार हूँ !!
#Rose Day Quotes: अपने दिल की बात कहने के लिए शानदार कोट्स!

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह

हँस के चल दूँ काँच के टुकडो पर !!
अगर तू कह दे ये मेरे बिछाये हुए फूल है !!
Rose Day Quotes: मोहब्बत को और खास बनाने वाले दिल छू लेने वाले कोट्स!

आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे

शाम की तन्हाई में डूब न जाना, किसी की दोस्ती में हमसे रूठ न जाना, दुआ करते है आपको आपकी मंजिल मिले, पर उस मंजिल को पाकर हमें भूल न जाना.

गुलाब की खुशबू ये मोहब्बत का इज़हार !!
दिल से तुम्हारे लिए यह गुलाब है तयियार !!

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो.
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं, तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं। ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं, जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं।।

बिना कुछ कहे ही ये गुलाब सब कह देता है !!
मेरे दिल की बात तुम्हारे लिए यह शायरी कह देता है !!

बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया

जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगेर नही रह सकता, मेरा सच्चा प्यार आप हो “मैं तुम्हें प्यार करता हूँ” आप के बिना मैं रह नहीं सकता

रोज़ दे के मौके पर ये गुलाब है मेरा तोहफा !!
तुम्हारे प्यार को सालों साल याद रखेगा यह बस्ता !!

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ, क्या प्यारा सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ.
Rose Day Quotes: प्यार भरे रिश्ते को मजबूत बनाने वाले अनमोल विचार!
Rose Day wishes and status

आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल काँटों से बच के ज़रा कहीं हो न जाओ घायल मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां

साथ रहो हमेशा प्यार का रंग बढ़ता जाए !!
रोज़ दे के इस मौके पर तुम्हारे लिए ये गुलाब मुस्कुराए !!

जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप

एक रोस उनके लिए जो मिलते नही रोज़-रोज़, मगर याद आते है हर रोज़ |
Related Posts
प्रेरणादायक शायरी : बनानी है लाइफ आसान तो मोटिवेशनल शायरी से कीजिए शुरुआत !
Promise Day Quotes: इन खूबसूरत मैसेज से कीजिए अपने पार्टनर से प्यार का वादा
Attitude Boys Shayari: 30+ Boys Attitude Shayari In Hindi – जबरदस्त और ख़तरनाक ऐटिटूड शायरी
Happy Rose Day: प्यार भरे इस दिन पर गुलाब के साथ अपने पार्टनर को भेजें ये खूबसूरत संदेश
Search
Categories
Latest Posts
Popular Tags