Republic Day Wishes, Status, Message, in Hindi – 2024
Republic Day Wishes, Status, Message, in Hindi – 2024
Introduction: Republic Day Wishes

ना जियो धर्म के नाम पर,ना मरों धर्म के नाम पर,इंसानियत ही है धर्म वतन का,बस जियों वतन के नाम पर

फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।

बहुत लंबा चला संघर्षों की डगर
आखिर पा ही लिया आजादी की नगर
आज अपना है गणतंत्र अपना है संविधान

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे देश के लिए एक-दो तारीख नहीं
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे

ना जुबान से, ना निगाहों से ना दिमाग से, ना रंगों से ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से!

देशभक्तों से ही देश की शान है देशभक्तों से ही देश का मान है हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Republic Day Wishes in Hindi

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में है मान दशकों से खिल रही है, उसकी अद्भुत शान सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का,इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास!

ये आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है, अरमान तिरंगा है,अभिमान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है!

मुकुट हिमालय, हृदय में तिरंगा आंचल में गंगा लायी है सब पुण्य कला और रत्न लुटाने देखों भारत माता आई हैं!

आज सलाम है उन वीरों को जिनके कारण ये दिन आता है वो मां भी खुशनसीब होती है बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी।

संविधान की ऊँचाईयों से लहराता है हमारा गर्व गणतंत्र दिवस के इस शानदार मौके पर सभी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं!
Republic Day Status in Hindi

कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है यह देश है उन दीवानों का यहां हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है!!

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम

ये कोई न पूछो की क्या हैं हमारी कहानी।हमारी पहचान तो ये हैं की हम हैं हिंदुस्तानी
Republic Day Wishes in Hindi

देश के वीर जवानों की यादों का मेला है खून की बूंद बूंद ने इंकलाब बोला है

यह बात हवाओं को बताये रखना रोशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
Republic Day Quotes in Hindi

आओ सब मिलके तिरंगा लहराये,
आज अपना गणतन्त्र दिवस ख़ुशी से मनाये।

तैरना है तो समंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है प्यार करना है तो वतन से करो इस बेवफ़ा लड़कीयो में क्या रखा है

भारत माता तेरी गाथा सबसे उँची तेरी शान तेरे आगे शीश झुकाए दे तुझको हम सब सम्मान

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई,मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता

फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती ये वतन की मोहब्बत है
जनाब पूछकर की नहीं जाती

इंडियन होने पर करिए गर्व मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ
घर घर पर तिरंगा लहराओ

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है ये दीवार नफरत की
खुशनसीबी हमारी जो मिली जिंदगी इस चमन में,भुला ना सकेंगे इसकी खुशबू सातों जनम में

नफरत बुरी है न पालो इसे दिलों में खलिश है निकालो इसे
न तेरा न मेरा न इसका न उसका
ये सबका वतन है संभालो इसे

मैं भारत वर्ष का हरदम सम्मान करता हूं,यहां की चांदनी मिट्टी का गुणगान करता हूं,मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान करता हूं

ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है,ना बड़ा सा नाम मेरा है,मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है
मैं हिंदुस्तान का हूं और हिंदुस्तान मेरा है!
Related Posts
Black Day : 2019 में पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए 40 CRPF जवानों को याद करते हुए
Holi : Traditions, and Significance of the Festival of Colors
Basant Panchami Wishes in Hindi | बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
The Best Holi Shayari to Express Your Joy and Celebration – होली पर शायरी
The Colorful Celebration: Holi Essay in English
Search
Categories
Latest Posts
Popular Tags