Promise Day Quotes: इन खूबसूरत मैसेज से कीजिए अपने पार्टनर से प्यार का वादा
Promise Day Quotes: इन खूबसूरत मैसेज से कीजिए अपने पार्टनर से प्यार का वादा
Promise Day Quotes: वैलेंटाइन डे सप्ताह का पांचवा दिन प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक का सबसे खूबसूरत दिन प्रॉमिस डे रिश्ते में वादे करने के लिए बहुत अहम होता है

तेरा
हाथ चाहती हूं
तेरा साथ चाहती हूं
बाहों में तेरी रहना में दिन
रात चाहती हूं
बस यही वादा मैं तुमसे चाहती हूं

मेरा आपसे Promise है
वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा हमेशा
आप के साथ रहूंगा

हम जब भी साथ होंगे दो जिस्म
एक जान होंगे आओ कर ले ये
वादा हम कभी ना जुदा होंगे

मेरी धड़कन की आवाज सुननी हो तो
मेरे सीने पर अपना सर रख वादा है
मेरा ज़िन्दगी भर तेरे कानों में मेरी मोहब्बत गूंजेगी

अगर आपने मुझे लाखो में चुना है
तो मेरा भी वादा है आप से करोड़ों की भीड़
में खोने नहीं दूंगा आपको।
Promise Day Quotes: सच्चे वादों का असर, जो आपके रिश्ते को हमेशा के लिए बदल सकते हैं

बनकर तेरा
साया
तेरा साथ
निभाऊंगा तू जहां जाएगा मैं वहां-वहां
आऊंगा साया तो छोड़ जाता है
साथ अंधेरे में लेकिन में अंधेरे में
#तेरा उजाला बन जाऊंगा

अपने दिल में
तुझे बिठाएंगे हम
अपनी हर ख़ुशी तुझपे लुटाएंगे हम
कसम से तेरे साथ
तेरी परछाई बन कर
आखरी सांस तक
#तेरा साथ निभाएंगे हम।

आज से तुम्हारा दर्द हम आधा करते हैं
निभायेंगे हर वक्त ये इरादा रखते है
आखिरी सांस तक रहेंगे तुम्हारे साथ
हाथों में हाथ लेकर आज तुमसे ये वादा करते है

ये वादा है हमारा,कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,
जो गए तुम हमें भूलकर,
ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा

सुना है वो जाते हुए कह गए कि अब तो
हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे कोई
कह दो उनसे कि वो वादा करें हम
जिंदगी भर के लिए सो जाएंगे

ना करते तुम कोई वादा पूरा,
ना करते कोई इरादा पूरा,
साथ निभाने की बात करते हो,
पहले प्यार तो कर लो पूरा,
ये वादा है मेरा तुमसे आज,छोड़ेंगे ना कभी साथ तुम्हारा.

हर पल प्यार का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है
आपसे,ना चाहेंगे तुम्हें सिर्फ उम्र भर के लिए,
कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है आपसे

वादा है कभी न होगी दूरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुम्हे इस कदर की एक
पल भी तुम्हे कमी महसूस न होगी हमारी।

हर पल के रिश्ते का वादा है
तुमसे, अपनापन कुछ इतना ज्यादा है
तुमसे कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे,
जिन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे

वादा किया है तो निभाएंगे,
बन के फिजा तेरा जीवन महकायेंगे
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह फूलो से सजायेंगे
Promise Day Quotes: दिल छू लेने वाली वचनबद्धता से भरपूर लाइनें

आज अपनी साँसों से ये वादा करूँगा,
तेरी चाहत को दिल में बसाये रखूँगा,
मेरे दिल की हर धड़कन बस तुम्हारी हैं,

हम निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,
दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
रहेंगे साथ आखरी दम तक

प्रॉमिस है वादा,
वादा है इरादा,इरादा है तेरे संग प्यार का,
दिल है बच्चा, प्यार है मेरा सच्चा,
रखूंगा मोहब्बत बनाकर ये प्रॉमिस है तुमसे,

कहूं खुदा से क्या मैं आपके वास्ते,
जिंदगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते,
ये वादा रहा हमारा आपसे,
कभी जुदा न होंगे हम आपसे

पल पल साथ निभाएँगे,
एक इशारे पर दौड़े चले आयेंगे,
वादा है गम को तेरे
पास भी न आने देंगे,
बस खुशियाँ तुझ पर लुटाएँगे

मोहब्बत होगी हद से ज्यादा चाहेंगे,
तुझे खुद से ज्यादा वादा है,
तुम्हें अपना बना के रखेंगे,
ऐसे की तुम रहोगे
मुझ में मुझ से ज्यादा
“Promise Day Quotes: वादे जो आपके रिश्ते को हमेशा के लिए मजबूत बना दें”

खुशबू की तरह तेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा है,
रंग जितने हैं
मोहब्बत में हमारी,
आपके जीवन में सजाने का वादा है

रहेंगे तेरे दिल में हर दम,हमारा
प्यार कभी ना होगा कम,
चाहे कितने भी आये
जिंदगी में गम,
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम

आज प्रोमिसडे है, करों हमसे वादा कि,
कभी मेरा दिल नहीं दुखाओंगे,
कभी मुझे छोड़ के नहीं जाओंगे,
खुशी और ग़म में हमेशा
साथ निभाओंगे,
मुझे और सिर्फ मुझे ही चाहोंगे

वादा है कभी ना होगी दुरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुम्हें इस कदर की,
एक पल भी तुम्हें कमी
महसूस ना होगी हमारी,

निभाएँगे ये रिश्ता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,
वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
रहेंगे साथ आखरी दम तक

मोहब्बत में मैं खुद को भूल जाऊंगा,
रहा वादा तेरी शोहबत में मैं दुनिया
भूल जाऊंगा,कभी आजमाना हमें भी
अपनी महफिल में,मैं तेरी खातिर
दुनिया-ऐ-महफिल भूल जाऊंगा

जब कभी खुद को तन्हा पाओगे,
साथ अपने देखना हमको पाओगे
वादा है लाएँगे हम इतनी खुशियाँ,
तुम अपनी जिंदगी की हर लम्हे में मुस्कुरायोगे,

हर पल के रिश्ते का वादा हैं,तुमसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे,
कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे,
ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे,

आँख खुले तो चेहरा मेरे मेरे प्यार का हो,
आँख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो,
मैं जी लूँगा सिर्फ उस एक पल में,
बस इतना वादा कर दो कि,
मेरी हर साँस पर हक़ सिर्फ तुम्हारा हो