Indian Army Quotes Shayari & Status 50+
Indian Army Quotes Shayari & Status 50+
Introduction: Indian Army Quotes Shayari भारतीय सेना, दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में अपना समर्थन दिखा रही है, सदियों से अपनी शौर्य और साहस की गरिमा को बनाए रखती है।

ना किसी हुस्न की चाहत है मेरा तिरंगा ही मेरी ताकत है मैं तो आशिक हूं इस तिरंगे का और मेरा महबूब मेरा भारत है।

जो खतरों से खेले उसे खिलाड़ी कहते हैं, जो जख्मी होने के बाद भी दुश्मन को मार गिराए उसे फौजी कहते हैं.
Indian Army Quotes Shayari

लोग रात में जागने वाले को आशिक , प्रेमी समझते हैं उन्हें मालूम होना चाहिए हिंद के सैनिक दिन-रात जागते रहते हैं।

मरना है मर जाऊंगा देश के लिए हर हद पार कर जाऊंगा बना देना मेरा कफन तिरंगे से मैं देश के नाम मिट जाऊंगा
Indian Army Quotes Shayari

अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया, जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया

आओ झुक कर करें सलाम उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, कितने खुशनसीब हैं वो लोग, जिनका खून वतन के काम आता हैं..!!

भारत का वीर जवान हूँ मैं, ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं, जख्मो से भरा सीना हैं मगर, दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं, भारत का वीर जवान हूँ मैं

कभी ठंड में ठिठुर के देख लेना , कभी तपती धूप में जल के देख लेना , कैसी होती है हिफाज़त मुल्क की, कभी सरहद पर चल के देख लेना

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी, देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें, अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें।

हम फौजी इस देश की धड़कन हैं हर दिल का हम प्यार माँ की तड़पन हैं पूरा करने चले हर वचन साथियो अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
Indian Army Quotes Shayari

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।

न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं,
भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं..!
Indian Army Quotes Shayari

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का

बाज़ी लगा देंगे अपनी जान की, जब बात चलेगी हिंदुस्तान की।

काँप उठा वो विशाल पर्वत जब फौजी ने लगाई दहाड़।

हौसला बारूद रखते हैं,
वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं,
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की,
हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं..

इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
तुझ पर मरेगा हर कोई..
Indian Army Quotes Shayari

हर वक़्त मेरी आँखों में देशप्रेम का स्वप्न हो,
जब कभी भी मृत्यु आये तो तिरंगा मेरा कफन हो,
और कोई ख़्वाहिश नही ज़िन्दगी में,
जब कभी जन्म लू तो भारत मेरा वतन हो।
Indian Army Quotes Shayari

अनेकता में एकता भारत की शान हैं इसलिए मेरा भारत महान हैं.
भारतीय होने पर मुझे गर्व हैं –
Comments (0)
https://www.Waste-ndc.pro/community/profile/tressa79906983/
Heya i amm for the primary time here. I came across this board aand I in finding It truly helpful & it helped me out
a lot. I am hoping to provide one thing agaiin and aid others such as you aided
me. https://www.Waste-ndc.pro/community/profile/tressa79906983/
https://www.Waste-ndc.pro/community/profile/tressa79906983/
Heya i amm for the primary time here. I came across this board andd I in finding It truly helpful &
it helped me out a lot. I am hoping to provide one thing again and aid others such as you aided me. https://www.Waste-ndc.pro/community/profile/tressa79906983/