Happy Birthday: 30+ Best Birthday Wishes in Hindi: खुशियों से भरी जन्मदिन की शुभकामनाएं
Happy Birthday: 30+ Best Birthday Wishes in Hindi: खुशियों से भरी जन्मदिन की शुभकामनाएं
Happy Birthday: Happy Birthday Wishes in Hindi: चाहे जन्मदिन हमारे किसी परिवार जन का हो, किसी दोस्त का, या अपने किसी खास का, हम इस खास अवसर पर अपने प्रियजनों को स्नेह और आशीर्वाद भरे कुछ खास मैसेजेस से उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में (happy birthday wish) देकर उन्हे खुश करने कि कोशिश जरूर करते हैं।और इसीलिये, आज के इस पोस्ट मे हम आपके लिये Best Happy Birthday Wishes in Hindi लेकर आये हैं जिन्हे आप अपने प्रियजनों को भेजकर उन्हे स्पेशल फील करवा सकते हैं और उनके जन्मदिन को और भी खास बना सकते हैं। तो चलिए देखते हैं इन Best Happy Birthday Quotes, Wishes, & Messages in Hindi को जो आपके प्रियजनों के जन्मदिन को यादगार बना सकते हैं।
दोस्तों और परिवार के लिए बेस्ट हैप्पी बर्थडे विशेस

जिंदगी का हर पल तुम्हें खुशियां दे, दिन का हर पल तुम्हें खुशियां दे,
जहां दुख की हवा भी न चले,
खुदा तुम्हें ये जिंदगी दे। जन्मदिन की शुभकामनाएँ!

खिलते फूलों की रिदा हो जाए,हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए,
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख
दे,इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए.जन्म दिन मुबारक हो!

आज ही के दिन एक चांद उतर के आया था ऊपर वाले ने
बड़ी फुर्सत सेआज एक नूर बनाया था।
जन्मदिन मुबारक हो

ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,हमने प्यार से जन्म-दिन की
महफ़िल सजाई,हर शम्मा पर
नाम लिख दिया दोस्ती का,इसकी रोशनी में चाँद जैसी
तेरी सूरत समायी.जन्मदिन की शुभकामनायें
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई,हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी.जन्मदिन की शुभकामनायेंये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई,हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी.जन्मदिन की शुभकामनायें

तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम,तू ख़ुश रहे हर पल हर दम,
तेरे जन्म दिन पर हम मांगते हैं दुआ रब
से,जन्म दिन की बहुत
सारी शुभकामनाएं दिल से
Happy Birthday Status

है दुआ कि खुशियां बेशुमार मिले आपको,
ख़ुदा की रहमत का भण्डार मिले आपको,
लबों पर बनी रहे मुस्कान आपके सदा,इस जन्मदिन पर जहां
का सारा प्यार मिले आपको।जन्मदिन की शुभकामनायें!

हर ख़ुशी पर हक हो आपका,खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

खुदा तुम्हें खुशियों भरा संसार दे,जीवन में तरक्की हज़ार दे,
तुम्हारे होंठ कभी न भूले मुस्कुराना,जन्मदिन पर ऐसा उपहार दे.
जन्मदिन की शुभकामनायें !

मिले वो जो आपकी नजर को तलाश हो,हर सुबह के साथ
एक नया एहसास हो,जिंदगी का हर लम्हा पसंद आये आपको,
जिंदगी गुजरे ऐसे की हर पल खुशियों से मुलाक़ात हो.जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार.जन्मदिन की शुभकामनायें !

खुशियों का रहे हमेशा साथ,ग़म की घटायें कभी तेरे करीब न आएं,पाने को जिस चीज़ को करे तेरा मन,चल कर वो खुद तेरे करीब आए.जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
Happy Birthday Wishes in Hindi

दिल को धड़काने से पहले दोस्त को दोस्ती से पहले;प्यार को मोहब्बत से पहले;ख़ुशी को गम से पहले;और आपको सबसे पहले हैप्पी बर्थडे।

भुला देना तुम बीता हुआ पल दिल में बसाना तुम आने वाला कल खुशी से झूमो तुम हर दिन ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका जन्मदिन

खुशी खुशी बिते हर दिन सुहानी हर रात हो कदम पड़े जिस तरफ भी आपके वहाँ फूलो भरी बरसात हो जन्मदिन की बधाइयाँ

जरूर तूमको किसीने दिल से पुकारा होगा एक बार तो चाँद ने कभी तुमको निहारा होगा मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन खुदाने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा जन्मदिन की शुभकामनाएं!

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को चाँद सितारों से सजाए आप को गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये
Happy Birthday Message in Hindi

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं

आकाश में जो इतने तारे की अंधेरो का नाम न हो आपके जीवन में हो इतनी खुशियां की आपके जीवन में गमो का नाम न हो जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये

सदा खुश रहो तुम आये ना साथ कोई ग़म जहाँ भी रखो तुम कदम तुम जो कहो वो हर खवाहिश पूरी हो तुम्हारी तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी

जीवन बहुत छोटा है इसलिए जीवन के हर पल का आनंद लेंऔर हमेशा आगे बढ़ते रहें आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
Happy Birthday Quotes in Hindi

दोस्त तू है सबसे न्यारा तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है तारों ने गगन से सलाम भेजा है खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी ये दिल
से पैगाम भेजा है हैप्पी बर्थडे

ज़िंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में आज वो हसीं मुबारक बाद ले लो हमसे

खुशियां आपके ज़िंदगी में बेहिसाब हो आज का हर एक पल ख़ास हो Happy Birthday

आपका परिवार हमेशा आपके साथ रहे, यही ऊपर वाले से दुआ है, आपके होठों की कभी ख़ुशी कम न हो। – हैप्पी बर्थडे”

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक जिंदगी जो लेकर आई है आपके
लिए आज वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक जन्मदिन की शुभकामनाएं

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम समंदर की तरह दिल है गहरा
तुम्हारा सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा जन्मदिन मुबारक हो

मुस्कान आपके होंठो से कभी जाये नहीं आंसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं पूरा हो आपका हर
ख्वाब और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं जन्मदिन की शुभकामनाएं

आपका जन्म दिन हैं ख़ास क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के पास और आज पूरी हो आपकी हर आस
जन्मदिन की शुभकामनाएं.

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों कुछ यूँ
उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो जन्मदिन की बधाई
Related Posts
गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजकर दिन बनाएं खूबसूरत
Search
Categories
Latest Posts
Popular Tags