God Quotes 50+ in hindi : कठिन समय में संघर्ष से उबरने की शक्ति देते श्री कृष्ण के प्रेरणादायक उद्धरण !
God Quotes 50+ in hindi : कठिन समय में संघर्ष से उबरने की शक्ति देते श्री कृष्ण के प्रेरणादायक उद्धरण !
God Quotes 50+ in hindi : जो सभी के सृष्टि, स्थिति और संहार का कारण है। वह सबकुछ जानने वाला, सर्वज्ञ, अनंत, अनंग हैं। भगवान का प्रेम और कृपा सभी जीवों के प्रति अनमोल हैं और वह सभी को उनके मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।

चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है ! ये पालकी हम ने तारों से सजाई है ! ऐ हवा जरा धीरे-धीरे ही चलना ! मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।

कहने को कह दु मै बाते हजार पर थोड़ा छुपाना जरूरी है भगवान से प्यार है तो प्यार जरूरी सबको अपनी भक्ति दिखाना जरूरी है ***

हमदर्द हमारा उपर वाला है हमे धरती के लोगो से क्या मतलब जब तक भगवान पर विश्वास है तब तक डर से क्या मतलब ***

नाम तुम्हारा लाकर चल देते है मंज़िल की तरफ तुम पे विश्वास रखकर हम लड़ने चल देते है अपनी मुश्किलों की तरफ ***
God Quotes 50+ in hindi

हमको हमसे होती रहती है सिकायत हजार पर भगवान तुझपर करके भरोसा हम सब सह लेते है ***

इस दुनिया से थोड़ा दूर हम कही और मगन रहते है भगवान को याद करते है हम भगवान पर लीन रहते है ****

हम और हमारा कर्म हमे इस जनम मे ही भोगना है अधर्म का साथ छोड़ चलो अब भगवान की शरण चले ***

उपर वाले पे रख भरोसा और चल दे अपनी मंज़िल की तर अगर तेरा नेक दिल है तो भगवान तेरी सहायता जरूर करेगा ***

कुछ बाते होती है मगर उन बातों का कोई जबाब नहीं होता हर भक्त भक्त होता है भक्त का कोई जात नहीं होता ***

जबाब की तलाश मे कही सवाल ना खो जाय भगवान से इश्क़ करो कही जमाने के चकर मे भगवान ना खो जाय ***

हमे उपर वाले ने बनाया है चलो उसका आदर करे लेके भगवान का नाम चलो उन्हे मन से याद करे ***

मुझे भरोसा है मेरे उपर वाले पे वो मुझे कभी हारने नहीं देगा चाहे कुछ भी हो जाय वो मुझे थाम लेगा ***

कहते है लोग की हमे गुरूर बहुत है अब उन्हे कौन बताय की भगवान की भक्ती मे पड़ा इंसान गुरुर मे नहीं होता ***

हाथ जोर लेता हु अक्शर भगवान के सामने मुझे मालूम है कोई मेरी सुने या ना सुने भगवान मेरी बात जरूर सुनेंगे ***

मेरे हाथ सदा भगवन की प्राथना लिए उठते है और भगवन के ही नाम पे सारी दुनिया बसा है। ***

हे प्रभु मेरी आपसे बस यही प्रार्थना है ज़ब ज़ब मेरा सीष आपके आगे झुके मुझसे जुड़े हर इंसान का भाग्य खुल जाये..!!

ज़ब तुम हो तभी में भी हूं दिल में मेरे तुम ही बसते हो साँवरे, अब कही नहीं जाना मुझे तुम छोड़ कर क्यूंकि हर सांस में तुम ही हो साँवरे..!!
God Quotes 50+ in hindi

हर घड़ी हर पल मेरी जुबां पर तेरा नाम आए मैं आऊं तेरे काम और ईश्वर तू मेरे काम आए खो जाऊं तेरी मोहब्बत में कुछ इस तरह तेरी याद भगवन मुझे सुबह शाम आए..!!

ईश्वर क्यू तू अलग है,, ये लड़ रहे है क्युकी ,,,,,,, इन्हें लगता है तू सबका अलग अलग है ?

मां को देखा है मैंने अपने लिए दुआ करते हुए एक ईश्वर दूसरे इश्वर के सामने बैठा हो….. मानो

मेरी आँखों में शायद इतनी सामर्थ्य नहीं, कभी उसे प्रत्यक्ष देख सकूँ, पर सदैव उसे ह्रदय में महसूस करता हूँ, वह सब देख सकता है, सबकुछ सुन सकता है, ईश्वर ही है वह जो अपने अनुसार सकल चराचर संसार को नियंत्रित करता है।

देखो ईश्वर की लीला अनूठी, यहाँ लगे अब ज़िंदगी झूठी, देख यहाँ मौत का तांडव भयंकर, डर रहा है मेरा भोला मन, मेरे ईश्वर तुम हमें राह दिखाओ,बीमारियों से पार लगाओ, दो हमें एक नयी सवेरा, जिसमें भरा हो इंसानियत बहुतेरा.

ईश्वर हमारे ह्रदय का विश्वास है, ईश्वर को परिभाषित नही किया जा सकता। केवल महसूस किया जा सकता है ।।

लोग केह ते है हम ने उसे कभी देखा नहीं पर जाने अनजाने वो हमे बचाने जरूर आता हे कभी डॉक्टर तो कभी नर्स के रूप मे मुझे तो दिखा हे इश्वर।

जब आओ तब जागेंगे ये, उठेंगे , करेंगे कोशिशें ,थक भी जाएंगे पर रुकेंगे नहीं, ईश्वर की क्या बात करूं में ये खुद ही एक भगवान है, वो सफ़ेद कोट वाला डॉक्टर भी मेरा महान है।

ईश्वर इन्सनो में हो या मूर्तियो में हो ।।

ईश्वर। कहते है कन कन में ईश्वर यानी हमें हर कण का सम्मान करना चाहिए क्योंकि एक कण में असीमित ऊर्जा है हम आंखो से हर चीज का भूगोल देखते है जबकि उसकी ऊर्जा उसके रसायन से होती है
God Quotes 50+ in hindi

क्यू खोजते हो तुम ईश्वर को सारे जहान में। कभी खुदके अंदर जांखके देखो वो मिलेगा तुमको वहाँ पें।
God Quotes 50+ in hindi

है हर क्षण में, हर कण में विद्यमान
वो, उसे नाम की ज़रुरत नहीं
उसका तो ख़ुद कोई नाम नहीं
जिसने जो दिया रख लिया और जिसे सबकी ख़बर है वही ईश्वर है।

सारी उम्र मुझे इश्वर नहीं मिला
और शायद उसने भी मुझे नहीं
ढूंढ़ा, अगर वो मुझे खोज लेता तो शायद आज हम साथ ना होते या शायद तुम ही इश्वर हो
इसलिए मैं सिर्फ़ तुम्हारे साथ होता हूँ।

महाभाग्यद्येवतायः एक नामः
वहुदा स्तुते,, आत्म जन्मः आत्म
कर्मः आत्म वैषं रथो भवति।, आत्मः स्वः आत्मः युधं आत्म वैषं सर्व देवस्य देवस्य??

तुम्हारे नाम पर लड़ जाते हैं
हम, इंसान होकर इंसानियत भूल जाते हैं
हम.. हालांकि ईश्वर तुम हो, लेकिन तुमको हर बार बचा लेते हैं हम । ?

ईश्वर वो है जिन्हे अंधा देख सकता है और बेहरा सुन सकता है ।

भगवान का होना ठीक वैसा है
जैसा प्रेम से अप्रेम का सफ़र करता अन्तस्, जो जितना अपेक्षित है उतना ही उपेक्षित भी ।

ईश्वर पर आप तभी विश्वास कर सकते हैं
जब आपको खुद पर विश्वास
हो क्योकि ईश्वर बाहर नही हमारे अंदर ही हैं!!

जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं
तब वो मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं
ताकि वो अधिक बुद्धिमान और अधिक ताकतवर बनें!!

श्रद्धा का मतलब हैं आत्मविश्वास, और आत्मविश्वास का मतलब हैं ईश्वर में विश्वास!

भगवान बोलते है… तू करता वही है
जो तू चाहता है! पर होता वही है
जो मैं चाहता हूँ, तू वही कर जो मैं चाहता हूँ, फिर होगा वही जो तू चाहता है…!

इश्वर बोलते है… तू करता वही है, जो तू चाहता है! पर होता वही है जो मैं चाहता हूँ, तू वही
कर जो मैं चाहता हूँ, फिर होगा वही जो तू चाहता है…!

साधू बने तो मोहमाया छूटे, वैरागी
बने तो छूटे तन, हरि तेरे से सच्चा प्रेम हो जाए तो तभी छूटे सारे मोह माया के बंधन।
God Quotes 50+ in hindi

शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता है।
जो भी जाता है भोले के द्वार। कुछ न कुछ उसे जरुर मिलता है।

मुझे आप मिल गये ईश्वर सहारा हो तो ऐसा हो जिधर देखू उधर तूम हो नजारा हो तो ऐसा हो।

ईश्वर के नाम दिया कभी अल्प
नही होता जो टूट जाए वो दृढ
संकल्प नही होता हार को जीत
से दूर ही रखना क्योकि जीत का कोई विकल्प नही होता।

इस जहाँ के कानून से शिकायत
मत करना अपनी नजरों को
कभी शर्मिंदा न करना ईश्वर सब कुछ देगा आपकों वक्त से पूर्व पुकार मत करना।

शिव की ज्योति से नूर मिलता है
भोले के भक्तों को सुकून मिलता है
जो भी आता है शंकर के द्वार सभी को फल जरुर मिलता है।

सारा जहा है जिसकी चरण में नमन है
उस शिव के चरण में बने उस शिव
के चरणों की धूल आओं मिलकर हम चढाए श्रद्धाफूल।

मन में करो सब शिव जी का ध्यान
सबसे सुंदर हैं शिव का स्थान
मिल सभी गुण शिव जी के गाते, सारी खुशियाँ जीवन में पाते।

मन में करो सब शिव जी का ध्यान
सबसे सुंदर हैं शिव का स्थान, मिल सभी गुण शिव जी के गाते, सारी खुशियाँ जीवन में पाते।

शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता है।
जो भी जाता है भोले के द्वार।
कुछ न कुछ उसे जरुर मिलता है।

मुझे आप मिल गये ईश्वर सहारा हो तो ऐसा हो जिधर देखू उधर तूम हो नजारा हो तो ऐसा हो।

ईश्वर के नाम दिया कभी अल्प
नही होता जो टूट जाए वो दृढ
संकल्प नही होता हार को जीत से दूर ही रखना क्योकि जीत का कोई विकल्प नही होता।
God Quotes 50+ in hindi

इस जहाँ के कानून से शिकायत
मत करना अपनी नजरों को
कभी शर्मिंदा न करना ईश्वर सब कुछ देगा आपकों वक्त से पूर्व पुकार मत करना।

शिव की ज्योति से नूर मिलता है
भोले के भक्तों को सुकून मिलता है
जो भी आता है शंकर के द्वार सभी को फल जरुर मिलता है।

सारा जहा है जिसकी चरण में नमन है
उस शिव के चरण में बने उस
शिव के चरणों की धूल आओं मिलकर हम चढाए श्रद्धाफूल।
Comments (0)
https://www.Waste-ndc.pro/community/profile/tressa79906983/
What’s up, after reading thius amazing article i am as well happy to share my knowlledge here
with friends. https://www.Waste-ndc.pro/community/profile/tressa79906983/
https://www.Waste-ndc.pro/community/profile/tressa79906983/
What’s up, after reading this amazing article i am as well happy
to share my knowledge here with friends. https://www.Waste-ndc.pro/community/profile/tressa79906983/