ट्रेंडिंग लव शायरी: खूबसूरत शायरी के साथ अपने प्यार का इजहार करें !
ट्रेंडिंग लव शायरी: खूबसूरत शायरी के साथ अपने प्यार का इजहार करें !
ट्रेंडिंग लव शायरी : प्यार का इजहार करना एक खूबसूरत और शाश्वत कला है। शायरी की शक्ति की खोज करें, कविता का एक रूप जो प्रेम के सार को कुछ शब्दों में व्यक्त करता है। जानें कि शायरी आपके प्यार को व्यक्त करने के लिए सही विकल्प क्यों है !

तुमसे शुरू और तुमपर खतम
मेरा गुस्सा और मेरा प्यार

इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता!

दिल के रिश्ते किस्मत से बनते है
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है

तू पूछ लेना सुबह से ना यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से

हमारी पहली मुलाकात थी
वो जुल्फे संभाल रही थी और मैं खुद को

मैं तो पूरी जिंदगी जाग सकता हु
तू कह तो सही तुझे मुझसे बात किए बिना नींद नहीं आती

मुझे उसकी फिक्र रहती थी
और उसे इस दुनिया की

मोहब्बत में जो करना है करो
पर एक दूसरे को धोका मत दो

किसी ने मुझसे पूछा के तेरा अपना कोन है
मैने कहा वक्त अच्छा तो सब अपने वरना कोई नही

बस एक तूझे जितने के लिए जान
मैं अपना सब कुछ हार गया
Love Shayari:खूबसूरत शायरी के साथ अपने प्यार का इजहार करें

तेरी यादों में खोने लगा हुजबसे मिला हु तेरा होने लगा हु

लगता है जिंदगी उसकी मजे में गुजर रही है,
इसी लिए तो बिछड़ा प्यार याद नही करता

तुम मेरे लिए मरहम की तरह हो
गले लगते ही सुकून मिल जाता है

सब कुछ पा लिया मैंने तुझे पाना बाकी है
मेरे घर में सब कुछ है बस तेरा आना बाकी है

Love Shayari:खूबसूरत शायरी के साथ अपने प्यार का इजहार करें
इस दुनिया में किसी से दिल मत लगाना
बिना बुलाए आने वाले अक्सर बिना बताए चले जाते हैं

वजह पूछोगे तो उम्र गुजर जाएगी
कहा ना अच्छी लगती हो तुम तो बस अच्छी लगती हो

काश हर लड़की को कोई ऐसा पार्टनर मिले
जो उसे एहसास दिला सके कि सब लड़के एक जैसे नहीं होते

झूठ फरेब और धोखेबाजी सब कुछ किया तुमने
सिर्फ मेरे साथ थोड़ा वक्त बिताने के लिए

जिसके लफ्जों में मुझे अपना अक्स मिला
बड़ी मुश्किल से मुझे उस शख्स मिला

तुम्हारे छोड़ जाने के बाद मजबूरी है
मुझे मुस्कुराना ही पड़ता है

मैं जब चलता हूं तो बस यही सोचता हूं
कि किस तरफ जाऊं जो मुझे तू मिल जाए

दिल तोड़ने वाले तेरा कुछ नहीं गया
मगर मैंने कोई अपना खो दिया

अब तुम्हें रखना ही पड़ेगा मुझे अपना बना कर
सब ने छोड़ दिया है मुझे तुम्हारा बता कर

मेरी मोहब्बत का ये एक और असूल है
तू जैसा भी है मुझे वैसा कबूल है

मुझे जरूरत नहीं है किसी और की
बस एक तुम ही काफी हो मेरे लिए

लोग चाहे जो भी कहे तुम्हारे बारे में
मेरी मोहब्बत तो सिर्फ तुम ही हो

कितने संगदिल हो तुम मुझे अपना बताकर
लोगों में बेगाना कर दिया

मेरी मोहब्बत इतनी भी कमजोर नहीं है
कि तुम्हें अपने नसीब की जरूरत पड़े

लोग एक दूसरे से नफरत करते है
शायद उन्हें मेरे जैसी दिलरुबा नही मिली