गोरखपुर हैकिंग मामला: 12 हजार की टिकट 1 रुपये में खरीदी
गोरखपुर हैकिंग मामला: 12 हजार की टिकट 1 रुपये में खरीदी
गोरखपुर हैकिंग मामला: में साइबर अपराधियों ने संवेदनशील डेटा चुराकर लोगों को निशाना बनाया, जिससे वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग हुआ। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
यहां पर चार शातिर दोस्तों ने न्यू ईयर पार्टी (New Year Party) मनाने के लिए शातिर खेल खेला.
चारों ने मिलकर गोरखपुर के रामगढ़ताल में चलने
वाली ‘लेक क्वीन क्रूज’ का 12 हजार रुपये के 4 टिकट को वेब साइट हैक कर एक रुपये में
बुक किया और न्यू ईयर की पार्टी में शामिल होकर खूब जश्न मनाया.
मामला तब खुला जब टिकट का मिलान किया गया और खाते में रुपये का ट्रांजैक्शन नहीं मिला.
इसके बाद क्रूज के ऑनर राजन उर्फ राजकुमार राय ने एफआईआर दर्ज कराई.
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गोरखपुर के एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि, रामगढ़ताल पुलिस ने ऑनलाइन टिकट
बुकिंग वेबसाइट हैक कर अवैध रूप से टिकट बुक करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इनके कब्जे से एक लैपटॉप, दो मोबाइल और चार टिकट बरामद हुए हैं.
दरअसल बीते 31 दिसंबर को आरोपियों ने रामगढ़ताल में चलने वाली ‘लेक क्वीन क्रूज’ की
ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट को हैक कर 12 हजार रुपये के चार टिकट मात्र एक रुपये में बुक कर लिए.
इस धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर थाना रामगढ़ताल में मामला पंजीकृत किया गया.
आरोपियों पर बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज
गोरखपुर की रामगढ़ताल पुलिस ने गोरखपुर के उरुवा थानाक्षेत्र के गोहलिया के रहने
वाले राजन साहनी और गोरखपुर के पीपीगंज थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर तीन बगहीभारी, क
बीर नगर के रहने वाले शिवम निषाद को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस और 43/66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है. एसपी सिटी अभिनव त्यागी के नेतृत्व में
थाना रामगढ़ताल और एसटीएफ फील्ड यूनिट गोरखपुर की संयुक्त टीम ने भूमिका निभाई.
टीम का नेतृत्व निरीक्षक अनित कुमार राय ने किया.
ये गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के निर्देश और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में हुई.
पुलिस अधीक्षक नगर ने टीम की सफलता को सराहा और ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.